Saturday, September 12, 2009

Mkt. Mgr. Manoj Pandey... Accident Case


अभी कुछ दिन पहले बीसीसीआई हल्द्वानी के मार्केटिंग मेनेजर मिस्टर मनोज पाण्डेय रात ११ बजे एक बंदर से मुठभेड़ मैं ज़ख्मी हो गए थे।
[Mr. Manoj Pandey (Mkt. Mgr. BCCI-HLD)]

सूत्रों के अनुसार मनोज पाण्डेय के लिए यह आम बात है , क्यूंकि वो इस तरह की वारदातों से रूबरू होते रहते हैं ।


पर बीसीसीआई के मेम्बेर्स ने इस घटना को समझने मैं अपनी असमर्त्था व्यक्त की है ... उनका कहना है की रात ११ बजे एक बंदर का उनकी दुपहिया वहां से टकराना मुमकिन नहीं है । बीसीसीआई के मेम्बेर्स भी अपनी बात पर सही हैं , क्यूंकि रात ११ बजे बंदरों का पाया जन नामुमकिन है ।
मार्केटिंग मेनेजर मनोज पाण्डेय का कहना है की बंदर तो बंदर है वो तो कभी भी आपकी गाड़ी से टकरा सकता है ... पर बात जो भी हो मनोज पाण्डेय अभी तक बीसीसीआई को दिए अपने बयां को साबित करने मैं असमर्थ पाए गए हैं । फिलहाल तोह मनोज पाण्डेय को बीसीसीआई का कोई सहयोग नहीं मिला है और शायद मिलने की उम्मीद भी कम है ।


BCCI MEMBERS ARE HEREBY REQUESTED TO POST THEIR COMMENTS ON THIS INCIDENT.....


NEWS DEPT- BCCI